रहा, रही, रहे – पाठ-16

बच्चा खा रहा है ।
वह रोटी खा रहा है ।

कोयल गा रही है ।
वह मीठे गीत गा रही है ।

नानाजी आ रहे हैं ।
वे हासन से आ रहे हैं ।

जायेगा, जायेंगे, जायेगी, जायेंगी – पाठ-17

मनोहर दुकान जायेगा ।
वह राशन लायेगा ।

चाचाजी शहर जायेंगे ।
वे खिलौने लायेंगे ।

महिलायें मेला देखाने जायेंगी ।
बह साडीयाँ लायेंगी ।

सरला स्कूल जायेगी ।
वह पुरस्कार जीत कर आयेगी ।

ಸಂವೇದ ವಿಡಿಯೋ ಪಾಠಗಳು

Samveda – 6th – Hindi – Raha Hain Rahi Hain Rahe Hain and Jayega Jayegi Jayenge Jayengi

ಅಭ್ಯಾಸಗಳು

***********