जिसकी मेहनत उसकी जीत – पाठ-5

इस पाठ के द्वारा छात्र मेहनत, अनुशासन तथा आत्मविश्वास जैसे मूल्यों को सीख सकते हैं ।

एक चिंटी चने के दाल के टुकड़े के आस-पास गोल-गोल घूम रही थी। टीलू ने पूछा -“चिंटी रानी, यह क्या कर रही हो?”

“मैं इस दाल को अपने बिल तक ले जाना चाहती हूं।” कह कर चिंटी नाचने लगी। “मैं तुम्हारे बिल तक पहुंचा दूँ?” टीलू ने हमदर्द से पूछा। चिंटी बोली- “नहीं, मैं इसे खुद ले जाऊंगी ।”

“अगर तुम इसे ना ले जा सकी तो क्या करोगी?” टीलू ने धीरे से पूछा। विश्वास के साथ चिंटी ने कहा- “कोशिश करने पर मैं हारूंगी नहीं।”

“तुम इतनी मेहनत करोगी?” टीलू ने फिर पूछा। इस बार चींटी को गुस्सा आ गया। वह बोली- “मेहनत से काम करना बहुत अच्छी बात है। चलो, अब तुम मुझे काम करने दो।” टीलू वहाँ से चुपचाप हट गया।

थोड़ी देर बाद टीलू वहाँ गया। उसने देखा कि दाल अपनी जगह पर नहीं थी। कुछ दूरी पर चींटियाँ कतार में एक के पीछे एक चने की दाल को घसीटे ले जा रही थीं। तब टीलू को लगा इनसे हमें सहयोग और अनुशासन भी सीखना चाहिए।

शब्दार्थ

बिल – चिंटी का निवास स्थान, ಬಿಲ
हमदर्दी – सहानुभूति, ಸಹಾನುಭೂತಿ
खुद – स्वयं, ಸ್ವತಃ
कोशिश – प्रयत्न, प्रयास, ಪ್ರಯತ್ನ
हार – पराजय, ಸೋಲು
गुस्सा – क्रोध, ಕೋಪ
मेहनत – परिश्रम, ಪರಿಶ್ರಮ
कतार – पंक्ति, ಸರತಿ
सहयोग – मिलकर काम करना, ಸಹಯೋಗ, ಜೊತೆಗೂಡಿ
अनुशासन – नियम-पालन, ನಿಯಮ ಪಾಲನೆ

बिल – चिंटी का निवास स्थान, ಬಿಲ
खुद – स्वयं, ಸ್ವತಃ
कोशिश – प्रयत्न, प्रयास, ಪ್ರಯತ್ನ
गुस्सा – क्रोध, ಕೋಪ
मेहनत – परिश्रम, ಪರಿಶ್ರಮ
कतार – पंक्ति, ಸರತಿ
सहयोग – मिलकर काम करना, ಸಹಯೋಗ, ಜೊತೆಗೂಡಿ
अनुशासन – नियम-पालन, ನಿಯಮ ಪಾಲನೆ

ವಿಡಿಯೋ ಪಾಠಗಳು

Samveda – 7th – Hindi – Jis ki Mehnat Usiki Jeet

ಹೆಚ್ಚಿನ ಜ್ಞಾನಕ್ಕಾಗಿ ವಿಡಿಯೋಗಳು

7th standard Hindi (3rd language) | chapter number : 05 | जिसकी मेहनत उसकी जीत | (JISAKI MEHANAT USAKI JEETH)
जिसकी मेहनत उसकी जीत । Jiski mehanat uski jeet | 7th Hindi unit 5

अभ्यास (ಅಭ್ಯಾಸ)

ಈ ಪಾಠದ ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರಗಳಿಗಾಗಿ ಮೇಲಿನ ಲಿಂಕ್ ಮೇಲೆ ಕ್ಲಿಕ್ ಮಾಡಿ.
ಈ ಪಾಠದ ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರಗಳಿಗಾಗಿ ಮೇಲಿನ ಪರದೆಯ ಮೇಲೆ ಕ್ಲಿಕ್ ಮಾಡಿ.

भाषा ज्ञान – सर्वनाम

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
जैसे – मैं, हम, तुम, आप, यह, वह, कौन, कोई आदि

सर्वनाम – Learn Pronoun | Hindi grammar
Sarvnam – सर्वनाम

पाठ से आगे

गरीब की उड़ान | Inspiring Hindi Story | Heart Touching Stories in Hindi
फूटा घड़ा Hindi Kahaniya Moral Stories Hindi Dadimaa Ki Kahaniya हिन्दी Panchtantra Stories

किस किस जानावरों से हमें क्या सीख मिलती है? आपस में सवाल-जवाब का खेल खेलो।

  • कुत्तों से वफादारी: कुत्ते मनुष्य के सबसे अच्छे साथी होते हैं।
  • चीटियों से टीमवर्क: चीटियां अपना काम मिलकर करती हैं।
  • हाथी से देखभाल और करुणा: जानवरों के झुंड के किसी अकेले जानवर की सबसे ज्यादा देखभाल की जाती है।
  • मकड़ी से निरंतरता
  • ऊंट से जीवित रहने की शक्ति
  • चीता से स्मार्टनेस
  • गधे से समर्पण
  • सूअर से मस्ती करना