समझदार राजू – पाठ 11

इस पाठ से बच्चे जानकरी प्राप्त कर सकते हैं कि मुसीबत के समय घबराना नहीं चाहिए और हिम्मत से काम लेना चाहिए ।

राजू कक्षा चार में पढ़ता था। वह बड़ा समझदार और बहादुर बच्चा था। उसके खेत के पास से रेल की पटरी गुजरती थी। एक दिन वह अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी उसकी नजर एक टूटी हुई रेल की पटरी पर पडी। राजू घबरा गया और इधर-उधर देखने लगा ताकि वह किसी को इसके विषय में बता सके। लेकिन उसे आसपास कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया। तभी उसे दूर से आती रेलगाड़ी दिखाई दी। वह चिंता में पड़ गया। अगर वह गाड़ी रोकी नहीं गई तो अनेक लोगों की जाने चली जाएँगी। गाड़ी धीरे धीरे उसकी ओर बढ़ती चली आ रही थी।

अचानक उसको एक उपाय सूझा। उसने जल्दी से अपनी लाल कमीज़ उतारी और उसे एक डंडे से बाँधकर रेलगाड़ी की तरफ जोर-जोर से लहराने लगा। रेलगाड़ी के ड्राइवर ने उसे लाल कपड़ा लहराते हुए देख लिया। उसे किसी अनजान खतरे का अहसास हो गया और गाड़ी रोक दी।

अचानक गाड़ी रुकने से रेलगाड़ी के यात्री इधर-उधर देखने लगे। फिर जब उनको पता चला कि एक बच्चे की सूझ-बूझ से उनकी जान संकट में आने से बची है, तो सभी उसे शाबाशी देने लगे। बाद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस बच्चे को बहादुरी के लिए स्कूल से प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कार दिया गया।

शब्दार्थ

समझदार – सयाना, होशियार, ಬುದ್ಧಿವಂತ
पटरी – रेलवे मार्ग, ರೈಲು ಮಾರ್ಗ, ರೈಲು ಹಳಿ
व्यक्ति – आदमी, ವ್ಯಕ್ತಿ, ಮನುಷ್ಯ
अचानक – एकाएक, ತಕ್ಷಣ
अवसर – मौका, ಅವಕಾಶ
बहादुर – साहसी, ಸಾಹಸಿ
नजर – निगाह, दृष्टि, ದೃಷ್ಠಿ
चिंता – सोच, फिकर, ಚಿಂತೆ
रुकना – ठहरना, ನಿಲ್ಲುವುದು
पुरस्कार – इनाम, ಪುರಸ್ಕಾರ

ಸಂವೇದ ವಿಡಿಯೋ ಪಾಠಗಳು

Samveda – 7th – Hindi – Samajhdaar Raju

ಪೂರಕ ವಿಡಿಯೋಗಳು

समझदार राजू । Samajdar raju । 7th standard Hindi vallari | Lesson number 11

ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರಗಳು ಹಾಗೂ ಭಾಷಾಭ್ಯಾಸ

ಈ ಪಾಠದ ಪ್ರಶ್ನೋತ್ತರಗಳಿಗಾಗಿ ಮೇಲಿನ ಲಿಂಕ್ ಮೇಲೆ ಕ್ಲಿಕ್ ಮಾಡಿ.

ವ್ಯಾಕರಣ ವಿಡಿಯೋಗಳು

Hindi Grammar LING Gender | लिंग- Ling Badlo Examples | Hindi Grammar for kids

Ling – लिंग